Karnataka PGCET 2024 Result OUT, Download Marksheet Here

Karnataka PGCET 2024 Result
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Rate this post

जिन छात्रों ने ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद MTech, MBA and MCA जैसे post ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम PGCET दी थी, उनका रिजल्ट इस समय कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) द्वारा घोषित कर दिया गया है. इस समय कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) द्वारा PGCET Result 2024 के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है जिसके बाद उम्मीदवार PGCET की अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर इसमें अपना रिजल्ट देख सकते हैं और इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

आज हम आपको PGCET Result 2024 की परीक्षा परिणाम के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बाद आप आसानी से इसके रिजल्ट को देखकर पोस्ट ग्रेजुएट विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं.

PGCET परीक्षा 2024 (PGCET Result 2024)

जानकारी के लिए बता दे की, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) द्वारा PGCET की एग्जाम ली गई थी, जिसके तहत कई उम्मीदवार शामिल हुए थे और इसमें कई छात्रों ने इसमें एंट्रेंस टेस्ट दिया था. हाल ही में अब कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण द्वारा इसके नतीजे को जारी कर दिया गया है, जिसके बाद अब उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके परीक्षा परिणाम को देख सकते हैं और उसके बाद वह इसकी काउंसलिंग में शामिल होकर अपने लिए बेहतर कॉलेज प्राप्त कर सकते हैं.

PGCET परीक्षा तारीख (PGCET Exam Date)

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) बोर्ड द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट PGCET की एग्जाम कुछ समय पहले ली गई थी, जिन उम्मीदवारो ने इस एग्जाम में भाग लिया था, उनके परिणामों को घोषित किया गया है. जानकारी के लिए बता दे की, कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) द्वारा यह परीक्षा 4 अगस्त और 8 सितंबर 2024 को ली गई थी, इसके तहत कई स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे.

PGCET परीक्षा परिणाम तारीख (PGCET Result Date 2024)

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण द्वारा हाल ही में 29 सितंबर को MTech, MBA and MCA , MA के कार्यक्रमों के लिए होने वाले पोस्ट ग्रेजुएट इंट्रेंस टेस्ट के परीक्षा परिणाम (PGCET Result 2024) को घोषित कर दिया है, जिसके बाद उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके रिजल्ट को देख सकते हैं. यह रिजल्ट PGT रैंक बार कॉलेज में प्रवेश के लिए मददगार साबित होंगे, इसके आधार पर ही MTech, MBA and MCA, MA के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया जा सकता है.

PGCET परीक्षा जानकारी (PGCET exam Information)

परीक्षा  का नाम Karnataka Postgraduate Common Entrance Test (PGCET)
बोर्ड कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA)
पीजीसीईटी परिणाम 2024 स्थति जारी
कर्नाटक पीजीसीईटी परिणाम तिथि 2024 29 सितम्बर 2024
Karnataka PGCET रिजल्ट वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in

PGCET काउंसलिंग प्रक्रिया (PGCET Counselling Process)

इस समय कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) PGCET 2024 के रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है, इसके बाद उम्मीदवार कर्नाटक PGCET 2024 की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) काउंसलिंग प्रक्रिया हर साल आयोजित करता है, परीक्षा पास करने वाले योग्य उम्मीदवारों को कर्नाटक पीजीटी 2024 काउंसलिंग के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है, जहां पर उन्हें अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ-साथ PGCET रिजल्ट को भी लगाना होता है.

काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने के दौरान उम्मीदवारों के पास आवश्यक दस्तावेजों की सूची की जांच की जाती है और रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश प्रदान किया जाता है. उम्मीदवार को प्रवेश के लिए सत्यापन के लिए फोटोकॉपी के एक सेट के साथ-साथ सभी आवश्यक मूल दस्तावेज भी प्रदान करने होंगे, इसके बाद ही उन्हें इस काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.

डाउनलोड PGCET रिजल्ट 2024 (Download PGCET Result 2024)

यदि आपने भी हर साल होने वाले कर्नाटक PGCET  2024 परीक्षा में भाग लिया है तो, आप इसके परिणामों की जांच आसानी से कर सकते हैं. 29 सितंबर 2024 को इसके रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है, हमने आपको नीचे परीक्षा परिणाम हो देखने के लिए और उसे डाउनलोड करने के लिए आसान चरण बताएं है, जिसके माध्यम से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

  • परीक्षा परिणाम देखने के लिए आपको सबसे पहले इसके अधिकारी की वेबसाइट karnataka.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नवीनतम घोषणाओं की सूची दिखाई देगी.
  • यहा आप अपने पाठ्यक्रम के लिए उपलब्ध कर्नाटक PGCET 2024 परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे अपना पंजीकरण नंबर पूछा जाएगा, आप अपने पंजीकरण नंबर को दर्ज करें.
  • पंजीकरण नंबर दर्ज करने के बाद आप नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने PGCET की परीक्षा परिणाम दिखाई देगा, जिसे आप यहां पर देख सकते हैं.
  • आप PGCET परीक्षा परिणाम की फाइल PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के साथ-साथ इसके प्रिंट आउट भी भविष्य के लिए लेकर रख सकते हैं.

PGCET परिणाम डायरेक्ट लिंक (GCET Result Direct link 2024)

PGCET एंट्रेंस एग्जाम के तहत कई सारी परीक्षाओं को शामिल किया जाता है, इसमें अलग अलग विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है, जिसके लिए उम्मीदवार इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होते हैं. इस एंट्रेंस एग्जाम के तहत MBA,MCA और मैच MTech जैसे विषयों को शामिल किया गया है. इन सभी विषयों के लिए जिन स्टूडेंट्स ने PGCET एग्जाम दी थी, वह हमारे द्वारा प्रदान किए गए नीचे डायरेक्ट लिंक के माध्यम से इसके परीक्षा परिणाम को देख सकते हैं और काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होकर अपने लिए बेहतर विश्वविद्यालय का चयन कर सकते हैं.

  • Karnataka PGCET 2024 MTech Result 2024 – https://cetonline.karnataka.gov.in/kea/
  • Karnataka PGCET MCA Result 2024 – https://cetonline.karnataka.gov.in/kea/
  • Karnataka PGCET MBA Result 2024 – https://cetonline.karnataka.gov.in/kea/

इन्हे भी पड़े –

Assam police admit card 2024 download link, Download Now for PST & PET

BTEUP Result 2024 Direct Link: जानें कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट और पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jobsyojana Join Now