आधार कार्ड (Aadhar Card ) आज के समय में काफी महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक माना जाता है, इसके बिना कई सारे कार्य आपके अधूरे हैं, हर जगह पर आपका आधार कार्ड की आवश्यकता होती है, इसकी शुरुआत साल 2010 में की गई थी और आज करीब 90% आबादी इस कार्ड का उपयोग करते हुए देखी जा सकती है. ऐसे में अब तक इस आधार कार्ड को बनाने से लेकर इसमें अपडेट करने के लिए कई तरह के नियमों में भी बदलाव आए हैं. वही लगातार इसमें अपडेट भी आते रहते हैं. हाल ही में नियमों में भी कुछ संशोधन देखने के लिए मिला है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.
Aadhar Card को लेकर बड़ा अपडेट (Aadhar Card Rule Update)
जानकारी के लिए बता दे कि इस समय यूजर्स इसकी एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल दो बड़ी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नहीं कर पाएंगे. इस समय आधार कार्ड जब तक आधार कार्ड जारी नहीं हो पता है, तब आधार कार्ड इनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब इनका उपयोग नहीं हो पाएगा.
इन दो जगहों पर एनरोलमेंट का उपयोग नही होगा
नये नियमों के अनुसार इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए टैक्स पेयर से आधार कार्ड के स्थान पर एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल अब नहीं कर पाएंगे, पहले इसका इस्तेमाल करके वह इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं एनरोलमेंट आईडी के उपयोग से आप पैन कार्ड बनवाने की अनुमति भी नहीं मिलेगी. यह नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होने वाले हैं, ऐसे में इसका इस्तेमाल अब इन दो चीजों को बनाने के लिए उपयोग में नहीं होगा.
नियमो में बदलाव की वजह
Aadhar Card से जुड़े इन दो बड़े फैसलों के पीछे सरकार की एक बड़ी वजह है, कई जगहों पर पैन कार्ड फर्जीवाडे सामने आते हुए देखे जा सकते हैं, ऐसे में पैन कार्ड बनाकर लोग गलत तरीके से उनका इस्तेमाल करते हुए देखे जाते हैं. इसी चीज को देखते हुए और पैन कार्ड फर्जीवाडे को रोकने के लिए यह नियम लागू किया गया है.
वर्ष 2017 से ही पैन कार्ड एप्लीकेशन और इनकम टैक्स रिटर्न के लिए आधार एनरोलमेंट ID का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अब ज्यादातर लोगों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है, ऐसे में सरकार ने इस सुविधा पर रोक लगाने का निर्णय लिया है और जब उनका पे आधार कार्ड बनकर आ जाता है, उसके बाद ही वह इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
मोबाइल नंबर और एड्रेस ऑनलाइन Update होंगे
आधार कार्ड अपडेट को लेकर UIDAI के नए नियमों में बताया गया है कि, आधार कार्ड धारक अब ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आसानी से जानकारी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए सेंट्रल आइडेंटिटीज डेटा रिपॉजिटरी (CIDR) में जानकारी अपडेट करने के लिए आप पास के आधार सेवा केंद्र पर जाकर या मोबाइल एप्लिकेशन और UIDAI वेबसाइट का इस्तेमाल कर उसमे आप अपने जरुरी अपडेट को कर सकते है। इस तरह से आप अब मोबाइल नंबर और एड्रेस दोनों को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
इन्हे भी पड़े –