शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए देश की प्रत्येक राज्य सरकार लगातार कार्य करते हुए देखी जा रही है और वह कई तरह की योजनाएं भी संचालित करती है. इसी तरह से झारखंड राज्य में भी शिक्षा रोजगार को देखते हुए झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना शुरू की गई है.
इस योजना के माध्यम से सभी युवाओं को अलग-अलग तरह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि वह बेहतर तरीके से रोजगार प्राप्त कर सके और इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा हासिल कर सके. आइये जानते हैं, झारखंड में चलाई जा रही महत्वपूर्ण एकलव्य प्रशिक्षण योजना (Eklavya Prashikshan Yojana) के बारे में विस्तार से,,,
एकलव्य प्रशिक्षण योजना Eklavya Prashikshan Yojana
जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना की शुरुआत झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री “श्री हेमंत सोरेन” जी द्वारा की गई है. Eklavya Prashikshan Yojana युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक मानी जा रही है, इस योजना के तहत राज्य में पढ़ रहे लाखों विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे यह सुविधा युवाओं को निशुल्क प्रदान की जा रही है. इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाने वाला है.
एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत 3 महीने का कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे वह आने वाले समय में अपने लिए बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके, इसके अलावा छात्रों को राज्य सरकार द्वारा तीन माह तक अलग-अलग भत्ता भी प्रदान किया जाएगा, जिसमें यात्रा भत्ता, प्लेसमेंट भत्ता, रोजगार भत्ता आदि प्रदान किया जा रहे है।
एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लाभ (Eklavya Prashikshan Yojana)
एकलव्य प्रशिक्षण योजना (Eklavya Prashikshan Yojana) से जुड़े हुए लाभ देखे जाए तो इसके अंदर युवाओं को 3 महीने के लिए अलग-अलग फिल्में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही योजना यह योजना युवक और यूटी दोनों के लिए चलाई जा रही है. इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को कंप्यूटर की जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे युवाओं को कौशल विकास में सहायता मिलेगी और वह भविष्य में आत्मनिर्भर भी बन पाएंगे.
इस योजना के माध्यम से छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, कोचिंग की सुविधा के तहत प्रतियोगी परीक्षा जैसे यूपीएससी (UPSC) जीपीएससी (JPSC) तथा बैंक की नौकरी के लिए वह आवेदन कर सकते हैं और इनमें रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन दे सकते हैं.
Eklavya Prashikshan Yojana का मुख्य उद्देश्य
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा चलायो जा रही एकलव्य प्रशिक्षण योजना (Eklavya Prashikshan Yojana) को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को जरूरत के अनुरूप बेहतर रोजगार और सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है, ताकि वह भी अपने स्पं पुरे कर सके। इस योजना के माध्यम से शिक्षित युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ विभिन्न नई स्किल सिखाई जाएगी, जिसके लिए युवाओं को विभिन्न भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।
इस योजना के तहत 3 माह तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के पूर्ण हो जाने के बाद युवाओ को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। जिससे भविष्य में युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा तथा उनका भविष्य उज्जवल बन सकेगा।
Jharkhand Eklavya Skill Scheme की विशेषताएं
- इस योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री से हेमंत सोरेन जी द्वारा शुरू किया गया है और यह योजना इस समय सिर्फ झारखंड राज्य में चलाई जा रही है.
- एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत बालिकाओं और दिव्यांगों को ₹1500 और बालक को ₹1000 तक का भत्ता इस योजना के तहत प्रदान किया जाएगा.
- हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए उन्हें ₹2500 उपलब्ध कराए जाएंगे.
- एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत पढ़ने वाले बच्चों को अलग-अलग तरह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
- एकलव्य प्रशिक्षण योजना में कोचिंग की भी तैयारी शुरू कर सकते हैं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को इस योजना के तहत निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के करीब 8000 विद्यार्थियों को हर वर्ष फ्री कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करने के लिए कोचिंग दी जा रही है.
- इस योजना के माध्यम से छात्रों को कंप्यूटर इंटरनेट की शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
- विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के तीन माह पूरे होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जिससे वह अन्य कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लिए पात्रता
एकलव्य प्रशिक्षण योजना (Eklavya Prashikshan Yojana) का लाभ लेने के लिए छात्रों के पास कुछ पात्रता होना आवश्यक है, जिसमे शामिल है –
- एकलव्य प्रशिक्षण योजना (Eklavya Prashikshan Yojana) का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- उमीद्वार के लिए इस योजना के लिए आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास स्वयम का बैंक पासबुक तथा बैंक खाते से आधार नंबर जुड़ा होना आवश्यक है।
- आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है।
- जानकारी के लिए बता दे की लगभग 5 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में ट्रेनिंग सेंटर से आवेदनकर्ता का निवास स्थान होना चाहिए।
Eklavya Prashikshan Yojana 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज
- जाति प्रमाण पत्र
- स्व घोषणा पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
एकलव्य प्रशिक्षण योजना में इस तरह से करे ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपको एकलव्य प्रशिक्षण योजना 2024 की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epyjharkhand.com/ पर जाना होगा।
- यहा पर आपको जिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एकलव्य प्रशिक्षण योजना (Eklavya Prashikshan Yojana) रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
- जानकारी में आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, पता, ईमेल आईडी, आदि दर्ज करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप आसानी से झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना 2024 के तहत आवेदन कर सकते हैं।
इन्हे भी पड़े –
UP Vidhwa Pension Yojana 2024 | यूपी विधवा पेंशन योजना के तहत महिलाओ को मिलेंगे इतने पैसे
Bhagya Lakshmi Yojana Online Apply: सरकार बेटियों को हर साल दे रही है 25 हजार रुपये