IOQM Result 2024 Date, Check IOQM Cut off Marks

IOQM Result 2024 Date, Check IOQM Cut off Marks
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
1/5 - (1 vote)

इस समय ओलंपियाड क्वालीफ़ायर IOQM में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, बता दे कि, इस समय भारतीय गणित ओलंपियाड क्वालीफ़ायर (IOQM) में भागीदारी रखने वाले भारतीय ओलंपियाड क्वालीफायर के छात्रों के परिणामों को घोषित कर दिया गया है और इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यदि आपने भी इस भारतीय ओलंपियाड क्वालीफायर परीक्षा में भाग लिया था तो आप इसके रिजल्ट्स (IOQM Result)को यहां पर देख सकते हैं. हम इसकी जानकारी आपको प्रदान करने वाले हैं, जहां से आप आसानी से इकू 8 के रिजल्ट को देख सकते हैं.

भारतीय गणित ओलंपियाड क्वालीफ़ायर एग्जाम result (IOQM Result 2024)

जानकारी के लिए बता दे की, ओलंपियाड क्वालीफायर में कई छात्र हिस्सा हर साल लेते हुए नजर आते हैं, वहीं इस तरह की ओलंपियाड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को चुनने के लिए भारतीय गणित ओलंपियाड क्वालीफ़ायर (IOQM) परीक्षाएं आयोजित की जाती है. भारतीय गणित ओलंपियाड क्वालीफायर के द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है जिसके माध्यम से भारत में गणितीय ओलंपियाड कार्यक्रम के लिए छात्रों को चुना जाता है.

यह अंतरराष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड (IMO) और अन्य गणित ओलंपियाड की शुरुआती परीक्षा होती है, जिसके माध्यम से इसका चुनाव होता है, इस परीक्षा को गणित शिक्षक संघ (भारत), भारतीय भौतिकी शिक्षक संघ (IAPT), HBCSE, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ंडामेंटल रिसर्च (TIFR) जेसे संसथान मिलकर इसका आयोजना करते हैं, जिसका परिणाम हाल ही में घिषित किया गया है।

IOQM परीक्षा का उद्देश्य

जो छात्र अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड क्वालीफायर (IOQM) में प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं, वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यह उन छात्रों के लिए एक बढ़ते कदम के रूप में कार्य करता है, जो अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहते हैं। इस परीक्षा में कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक के छात्र शामिल किए जाते हैं, जिसके अंदर उनसे ज्यामिति, संख्या सिद्धांत, और बीजगणित जैसे प्रश्नों को हल करवाया जाता है.

इसके आधार पर उनके हल करने की क्षमता का परीक्षण किया जाता है. यहां प्रश्न काफी चुनौती पूर्ण हो सकते हैं, जिसके लिए छात्रों को इसके लिए तैयारी करना होती है, वही IOQM में जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें अगले स्तर पर आगे ले जाया जाता. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है जो, गणित विषय में रुचि रखते हैं और अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं.

IOQM परीक्षा जानकारी (IOQM Exam Information)

संचालन निकाय  गणित शिक्षक संघ, भारत (MTA)
परीक्षा का नाम IOQM परीक्षा 2024
IOQM परीक्षा तिथि     08 सितंबर 2024 (रविवार)
IOQM परीक्षा  Result 25  सितंबर 2024
आधिकारिक वेबसाइट     www.ioqexam.in

 IOQM 2024-25 के लिए पात्रता (Eligibility for IOQM 2024-25)

IOQM परीक्षा परिणाम (ioqm result 2024) 2024 और 25 का रिजल्ट इस समय जारी हो चुका है, लेकिन यदि आप आने वाले समय में इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो, इसके लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित की गई है जो कि, इस प्रकार है.  

  • आवेदन के लिए छात्रों का जन्म 1 अगस्त 2005 और 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए।
  • छात्र भारत में मोजूद मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8, 9, 10, 11 या 12 में अध्ययनरत होना चाहिए
  • आवेदन के लिए छात्रों के पास भारतीय पासपोर्ट होना आवश्यक है।
  • छात्रों को 30 अक्टूबर 2022 को या उससे पहले भारत में रहना और अध्ययन करना शामिल है.
  • छात्रों को 30 अक्टूबर 2024 से पहले 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करना शामिल है।
  • आवेदन करने के लिए 1 जून 2025 से पहले किसी विश्वविद्यालय या संस्थान में पढ़ाई शुरू नहीं की हो।

IOQM रिजल्ट तिथि (IOQM Result Date 2024)

इस समय जिन छात्रो ने IOQM की परीक्षा दी थी, उनके रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी है. बता दे की गणित में भारतीय ओलंपियाड क्वालीफायर 5 स्तरों वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, यदि आपने भी  IOQM की परीक्षा दी है, तो बता दे की इस समय इसके रिजल्ट को घोषित कर दिया है. भारतीय ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स (IOQM) परीक्षा 2024-25 के चरण 1 के परिणाम 25 सितंबर 2024 को घोषित कर दिए है, जिन्हें आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इसको देख सकते है और इसको डाउनलोड कर सकते है।

IOQM परीक्षा 2024 (ioqm exam 2024)

हर साल यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर के लेवल पर आयोजित की जाती है, वहीं 2024-25 की एग्जाम की बात की जाए तो यह परीक्षाएं 8 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी, जिसके रिजल्ट की घोषणा अब की गई है. बता दे कि, यह परीक्षा उपस्थित होने वाले छात्रों की योग्यता और स्थिति की जांच के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें उनकी कई सारी प्रक्रियाओं को शामिल किया जाता है.

डाउनलोड IOQM रिजल्ट डायरेक्ट लिंक (IOQM Result 2024 Download )

यदि आप भी IOQM भर्ती परीक्षा (IOQM Exam 2024) में शामिल हुए हैं और इसके परिणामों को देखना चाहते हैं तो, विभाग द्वारा इसके परिणामों को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. आप अपने स्कोर को ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं. वहीं परीक्षा देने वाले उम्मीदवार स्टेज 1 में अपनी पासिंग स्थिति ऑनलाइन चेक करके, इसमें आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. यदि आप ऑनलाइन परिणाम देखना चाहते हैं तो, आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारीक वेबसाइट in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको IOQM परिणाम 2024” लिंक पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपसे आपके पंजीकरण संख्या और आपकी जन्म दिनांक पूछी जाएगी, उसे लिखकर इसे सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • IOQM परिणाम 2024-25 अब आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा, जहां पर आप अपने स्कोर कार्ड को आसानी से देख सकते हैं।
  • इस स्कोर कार्ड को आप भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख सकते हैं और इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

उत्तर कुंजी के लिए जारी चुनोतीया 

MTA ने 8 सितंबर, 2024 को IOQM परीक्षा आयोजित कर उत्तर कुंजी 2024 जारी की, साथ ही छात्रों से चुनौतियां आमंत्रित कीं गयी जसमे इस समय कुल 736 चुनौतियां प्राप्त हुईं है, उन्ह्मे से प्रत्येक पर विचार करने के बाद, समिति ने निर्णय लिया है, की वह किसी भी चुनौती को स्वीकार नहीं करते है, और इसमें अनंतिम कुंजी को अंतिम कुंजी माना जाएगा।

इन्हे भी पड़े –

Karnataka PGCET 2024 Result OUT, Download Marksheet Here

Assam police admit card 2024 download link, Download Now for PST & PET

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jobsyojana Join Now