इस समय महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana ) की शुरुआत की गई है. इस योजना को 2023 में शुरू किया गया था और इस योजना के तहत प्रदेश के काम आए वाले परिवार की लड़कियों को जन्म से लेकर 18 साल की उम्र तक अलग-अलग चरणों में वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है. यह सहायता राशि कुल 1 लाख 1000 है, जिसके लिए आप भी Lek Ladki Yojana Online Form के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana)
महाराष्ट्र राज्य में ऐसी कई लड़कियां हैं, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाती है और ऐसे में कई लड़कियों की जल्दी शादी भी कर दी जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा लड़कियों के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana ) योजना की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से लेक लड़की योजना में परिवार को सहायता राशि प्रदान की जाती है. इसके लिए Lek Ladki Yojana Online Form भरवाए जा रहे है.
लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana ) में मिलने वाला लाभ
लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana ) योजना का लाभ राज्य के पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों को प्रदान किया जा रहा है. इस कार्ड धारक परिवार अगर किसी लड़की का जन्म होता है तो, जन्म पर उन्हें ₹5000 की राशि प्रदान की जाती है. वहीं पहली कक्षा पर ₹4000 छठी कक्षा पर ₹6000 और 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹8000 प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही जब लड़की बालिग़ होती है तो, उन्हें 18 साल की होने पर सरकार 75000 प्रदान करती है. इस प्रकार लड़की को कुल 1 लाख ₹1000 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है.
यदि आप भी महाराष्ट्र राज्य की निवासी लड़की है और इस योजना के पात्रता रखती है तो, आप इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारी की वेबसाइट के माध्यम से किया जाना है.
लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana ) में ऑनलाइन आवेदन की पात्रता (Lek Ladki Yojana Eligibility)
- लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana) में आवेदन करने के लिए आवेदक महाराष्ट्र का निवासी होना आवश्यक है.
- यह योजना केवल राज्य की उन लड़कियों को ही प्रदान की गई है, जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख रुपए से भी ज्यादा नही है.
- इस योजना में पीले और ऑरेंज राशन कार्ड धारक पालिका के परिवार को शामिल किया जाएगा.
- योजना का लाभ 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली बेटियों को मिलने वाला है.
महाराष्ट्र लेक लड़की योजना ऑनलाइन फॉर्म (Lek Ladki Yojana Online Form)
- यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महाराष्ट्र लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana ) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर आपको क्लिक करना है.
- इस पर क्लिक करने के बाद एक लड़की योजना ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा,
- यहां पर नाम और पूछे गए अन्य विवरण दर्ज करके आप अपने जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें.
- इसके बाद आपको सबमिट विकल्प पर क्लिक करना है.
- स्क्रीन पर लेख लेक लड़की योजना (Lek Ladki Yojana online Form ) आवेदन पत्र 2024 PDF को आगे के लिए आप सुरक्षित रख सकते हैं.
इन्हे भी पड़े –