पोस्ट ऑफिस में आज कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से आम लोगों को भी काफी ज्यादा फायदा होते हुए देखा जा सकता है. उन्ही में से एक ही फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भी है. पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई जा रही फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पर आपको कई सारे लाभ भी मिलते हैं. इसके साथ ही आपको निवेश पर काफी अच्छा रिटर्न प्रदान किया जाता है.
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Post Ofice FD Scheme)
पोस्ट ऑफिस FD को पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के नाम से भी जाना जाता है, जहां पर आपको अलग-अलग तरह के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम से देखने को मिल जाएंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं, जिसके माध्यम से आप आसानी से इसमें इन्वेस्ट कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है.
1 से 5 साल के लिए FD विकल्प
इस समय यदि आप अपने लिए बेहतर डिपॉजिट स्कीम्स देख रहे हैं तो आपको बता दे की, पोस्ट ऑफिस में आपको 1,2,3, और 5 साल तक की FD ऑप्शन से मिल जाएंगे, जहां पर आपको अलग-अलग ब्याज दरो पर अच्छा खासा रिटर्न प्रदान किया जाता है. 5 साल की टैक्स फ्री एचडी पर पोस्ट ऑफिस काफी अच्छा ब्याज भी प्रदान करता है, इसकी में अगर आप पैसा निवेश करते हैं तो, आपका पैसा कुछ ही सालों में डबल हो जाता है।
FD पर मिलने वाला ब्याज
Post Office FD Scheme में आपको अलग अलग ब्याज दर के साथ return मिलता है. आज हम आपको बताते है की, पोस्ट ऑफिस FD की ब्याज दरें क्या है और आप इन पर अलग-अलग तरह से किस तरह का फायदा उठा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस FD (Post Ofice FD Scheme)की ब्याज दरें –
- एक वर्षीय FD खाते पर- 9% सालाना ब्याज
- दो वर्षीय FD खाते पर- 0% सालाना ब्याज
- तीन वर्षीय FD खाते पर- 1% सालाना ब्याज
- पांच वर्षीय FD खाते पर- 5 % सालाना ब्याज
इस तरह FD डबल से ज्यादा होगा पैसा
बता दे की, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट आपकी निवेश की गई रकम को दोगुने से भी ज्यादा कर सकती है, इसलिए आप इसमें काफी अच्छा फायदा उत सकते है. लेकिन इसके लिए आपको एक काम करना होगा. आपको पहले 5 लाख रुपए की FD, 5 सालों के लिए करानी होगी. इसके बाद आपको 5 साल बाद आपको इस एफडी को दोबारा से 5 साल के लिए शुर कर देना है, इस तरह आपकी एफडी का टाइम ड्यूरेशन 10 साल का हो जाएगा और आपको पैसा भी डबल मिल जाएगा।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर
पोस्ट ऑफिस में FD करने पर आपको इस तरह से ब्याज मिलता है, मान लीजिये आप 5 लाख की रकम को पोस्ट ऑफिस एफडी में 5 साल के लिए जमा करेंगे तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर के अनुसार 7.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से इस पर 2,24,974 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह से 5 साल बाद आपको 7,24,974 बनकर आपको मिलेगी.
इन्हे भी पड़े –
CG Mahtari Vandana Yojana : महतारी वंदना योजना 2024 के माध्यम से महिलाओं को सालाना ₹12000 रूपये