आज देश में जिस प्रकार से पुरुष तरक्की करते हुए देखे जा रहे हैं, इस तरह से अब महिलाएं भी तरक्की करते हुए नजर आ रही है, ऐसे में महिलाओं को भी बिजनेस में जोड़ने के लिए और नये बिजनेस में कामयाबी दिलाने के लिए सरकार द्वारा भी कई तरह की पहल की जाती है, जिसके लिए महिलाओं को उनके व्यवसाय में सक्षम बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं भी चलाई जाती है. उन्ही योजनाओं में से पीएम उद्योगिनी योजना (Udyogini Yojana Scheme) है जो कि, इस समय महिलाओं के लिए काफी खास मानी जा रही है।
पीएम उद्योगिनी योजना (Udyogini Yojana Scheme)
पीएम उद्योगिनी योजना (Udyogini Yojana Scheme) के माध्यम से जो महिलाएं खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती है और उनके पास पैसों की समस्या है, वह इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकती है और अपने स्वयं का व्यापार शुरू कर सकती है. आईए जानते हैं इस योजना के बारे में,,
भारत में महिलाओं को रोजगार देने और उनके स्वयं के बिजनेस को शुरू करने में मदद करने के लिए पीएम उद्योगिनी योजना (Udyogini Yojana Scheme) को लांच किया गया है. इस योजना की मदद से बहुत से महिलाएं अपने खुद का व्यवसाय शुरू करके पैसे कमा सकती है, जिसे उनके घर का आर्थिक समस्या ठीक हो सकती है. यह योजना राज्य के सभी महिलाओं पर लागू होते हुए देखी जा सकती है, ऐसे में अगर आप भी उदय योगिनी स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इस योजना में अपना आवेदन कर सकते है।
पीएम उद्योगिनी योजना क्या है? (Udyogini Yojana Scheme)
सबसे पहले जान लेते हैं कि पीएम उद्योगिनी योजना (Udyogini Yojana Scheme) क्या है और यह किस प्रकार से कार्य करती है. भारत में महिलाएं जो अपने खुद का व्यापार शुरू करना चाहती है उनके लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है इस योजना की घोषणा भारत सरकार द्वारा की गई है, इस योजना के माध्यम से महिलाओं को व्यापारिक कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी, वहीं इस योजना के अंतर्गत युवा महिलाएं जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहती है, वह इस योजना के माध्यम से बिना ब्याज और बिना गारंटी के लोन ले सकती है.
इस योजना के तहत महिलाओं को कुल ₹3 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है. यह योजना युवा महिलाओं को प्रेरित करती है, वहीं अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी अपने आत्मनिर्भर बनती है. इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से देश के विकास में भी आज मदद मिलते हुए देखी जा रही है।
किन महिलाओं के लिए Udyogini Yojana Scheme फायदेमंद है?
यदि आप एक कुशल महिला है और अपने स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं तो, आप इस योजना का लाभ ले सकती है. आज यह योजना उन सभी महिलाओं के लिए काफी लाभदायक है जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती है, लेकिन उनके पास पेसे नही है, वह इस योजना से बिना किसी गारंटी के लोन ले सकती है.
इस योजना के अंतर्गत महिलाऔ को कम ब्याज दर पर और बिना गारंटी के लोन प्रदान किया जा रहा है. पीएम उद्योगिनी योजना के तहत लाभार्थी महिलाएं इस योजना को लाभ लेकर अपने कई अलग-अलग तरह के बिजनेस को शुरू कर सकती है, लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है की, योजना की सभी शर्तों को पूरा करें. आप इसकी अधिक जानकारी के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
Udyogini Yojana Scheme में कोन कोन से बिज़नेस शामिल है
पीएम उद्योगिनी योजना (Udyogini Yojana Scheme) के अंतर्गत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई तरह के बिजनेस को शामिल किया गया है, अधिकतर इसमें सभी तरह के बिजनेस को शामिल कर लिया गया है, लेकिन इसमें सिर्फ उन्ही बिजनेस पर लाभ मिलता है जो सरकार तथा बैंक को गैर बैंकिंग संस्थाओं द्वारा रजिस्टर्ड बिजनेस कर रही है, इस योजना के अंतर्गत कुल 88 बिजनेस को शामिल किया गया, जिसमें से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बिजनेस के बारे में बताने वाले है –
- रियल इस्टेट का काम,
- नायलॉन बटल बनाने का कारोबार,
- मिठाई की दुकान, सिलाई,
- कढ़ाई और बुनाई का कारोबार,
- साड़ी पर कढ़ाई का काम,
- बुक बाइंडिंग एंड नोट बुक्स बनाने का बिजनेस,
- मसाले बनाने का बिजनेस, रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस,
- रिबन बनाने का काम,
- साबुन का तेल बनाने का काम,
- कॉफी और चाय पाउडर बनाने का बिजनेस,
- कॉडन थ्रेड मैन्यूफैक्चरिंग का बिजनेस,
- पौधों की नर्सरी का बिजनेस,
- ब्यूटी पार्लर का बिजनेस,
- चूड़ियां बनाने का बिजनेस,
- बेडशीट और टॉवल बनाने का बिजनेस,
- नालीदार बॉक्स बनाने का बिजनेस,
- फिश स्टॉल का बिजनेस,
- फूलों का बिजनेस,
- गिफ्ट आर्टिकल की दुकान,
- इर्धन की लकड़ी का बिजनेस,
- हाउस होल्ड आर्टिकल की रिटेल दुकान,
- जूट कालीन का बिजनेस,
- स्याही बनाने का कारोबार,
- सामुदायिक लाइब्रेरी का बिजनेस,
- माचिस बॉक्स बनाने का कारोबार,
- पुराने कागज से लिफाफे बनाने का कारोबार,
- चाय की दुकान,
- सब्जी की दुकान,
- ऊनी वस्त्र बनाने का काम,
- कट पीस कपड़ा का बिजनेस,
Udyogini Yojana Scheme में आवेदन के लिए पात्रता। (Udyogini Yojana Scheme Eligibility)
यदि आप Udyogini Yojana Scheme का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए कुछ जरुरी पात्रता होना अनिवार्य है। जो इस प्रकार है –
- इस योजना का लाभ सिर्फ भारतीय महिलाये ही ले सकती है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इसका लाभ लेने के लिए महिला के पास इसके पूर्व किसी प्रकार का ऋण नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास जरुरी दस्तवेज होना आवश्यक है।
- योजना का लाभ लेने के लिए परिवारों की वार्षिक आय 1.5 लाख से कम है, वह इसमे आवेदन कर सकती है।
- योजना में विधवा या विकलांग महिलाओं के लिए वार्षिक आय निर्धारित नहीं कि गयी है।
पीएम उद्योगिनी योजना में ऐसे आवेदन करे – (Udyogini Yojana Scheme Online Apply )
पीएम उद्योगिनी योजना (Udyogini Yojana Scheme) के अंतर्गत लाभ लेने के लिए महिलाओं को सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसकी जानकारी लेना चाहिए, यहां पर आपको बैंक शाखा तरफ से सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद आवेदन फार्म दिया जाएगा, जिसमें आपको अपने बिजनेस से संबंधित सभी जानकारियां सबमिट करना होगी, इसके साथ में जरूरी कागजात भी बैंक के अधिकारियों की मदद से जमा करने होंगे.
इसके बाद सभी दस्तावेज जमा होने के बाद आपका फॉर्म की बैंक अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी और इस फॉर्म को आगे पहुंचा जाएगा. यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो, आपको इस योजना के तहत ₹300000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा।
इन्हे भी पड़े –
सभी महिलाओं को सरकार दे रही 1000 रूपए हर महीने, देखो ऐसे मिलेंगे ये पैसे