इस समय सरकार की तरफ से देशवासियों को 15 अगस्त के उपलक्ष में एक सर्टिफिकेट (Har Ghar Tiranga Certificate 2024) प्रदान किया जा रहा है. यह सर्टिफिकेट हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) से संबंधित होगा और इसी अभियान के तहत उन्हें प्रदान किया जाएगा.
Har Ghar Tiranga Certificate 2024
आज हम आपको बताते हैं कि, आप हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट 2024 (Har Ghar Tiranga Certificate 2024) में ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं और इसमें आप भी अपने लिए कैसे सर्टिफिकेट है ले सकते हैं. आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से,,
हर घर तिरंगा अभियान क्या है? (Har Ghar Tiranga)
सबसे पहले जान लेते हैं कि हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga Certificate 2024) अभियान क्या है और यह क्यों चलाया जा रहा. यह एक बेहतरीन पहल है, जिसे “हर घर तिरंगा” अभियान (Har Ghar Tiranga 2024) नाम दिया गया है. भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करना है और उन्हे अपने तिरंगे के साथ फोटो लेना और सेल्फी ले कर उस अपलोड करना है.
इस अभियान की शुरुआत 22 जुलाई, 2022 को हुई थी और 15 अगस्त, 2022 तक जारी रहेगा। इस दौरान लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने, झंडे के साथ सेल्फी लेने और हैशटैग #HarGharTiranga का उपयोग करके इसे सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह पहल देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता के प्रति सम्मान और गर्व दिखाने का एक शानदार तरीका है।
77वे स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हुई पहल (Har Ghar Tiranga Certificate 2024)
इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से आग्रह किया गया है कि बस 77 में स्वतंत्रता दिवस को मनाये और अपने सोशल मीडिया डीपी पर तिरंगे की तस्वीर लगाई साथ ही harghartiranga.com वेबसाइट पर अपलोड करें. 13 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 के बीच में आप harghartiranga.com वेबसाइट पर भारतीय झंडे के साथ सेल्फी अपलोड करने वाले नागरिकों को इसके लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, पोर्टल से आप इसका सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Har Ghar Tiranga Certificate में कैसे करें रजिस्टर करे (How to register at Har Ghar Tiranga Certificate)
- Har Ghar Tiranga Certificate में रजिस्टर करने के लिए com पर जाएं.
- यहा आपके सामने इसक बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. यहां अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- अपनी तिरंगा लगी हुई प्रोफाइल पिक्चर को यहा पर अपलोड करें.
- अगर जरूरत हो तो आप इसमें अपनी लोकेशन एडजस्ट करें.
- मैप में फ्लैग पिन हो जाएगा और इसे एक्नोलेज किया जाएगा.
Har Ghar Tiranga Certificate डाउनलोड 2024 (Download the Har Ghar Tiranga Certificate online)
रजिस्टर करने के बाद आप जैसे ही हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) पोर्टल harghartiranga.com पर भारतीय झंडा पिन करेंगे, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की तरफ से आपको इसके लिए तुरंत ही सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद आप इसको PNG फॉर्मेट में सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.
इन्हे भी पड़े –
सुनहरा मौका! पोल्ट्री फार्मिंग के लिए 9 लाख रुपये का लोन और 75% सब्सिडी पाने की योजना, तुरंत देखें